Fastblitz 24

जौनपुर में गूंजी साम्राज्यवाद विरोधी आवाज:

 एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने ईरान पर अमेरिकी हमले के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर: ईरान पर अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा किए गए ‘अकारण बर्बर सैन्य हमले’ के खिलाफ एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने आज देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के आह्वान पर जौनपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी की केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार, जौनपुर जिला कमेटी ने बदलापुर स्थित इंदिरा चौक पर प्रदर्शन आयोजित किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने युद्ध विरोधी नारे लगाए और अंतर्राष्ट्रीय भाईचारे व विश्व शांति की वकालत की।

 

प्रदर्शन से पहले बदलापुर सब्जी मंडी स्थित पार्टी कार्यालय से इंदिरा चौक तक एक विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने “युद्ध नहीं शांति कायम करो!”, “अमेरिका द्वारा ईरान पर बर्बर हमले बंद करो!”, “इजराइल व ईरान युद्ध पर विराम लगाओ!”, “अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद!”, “अन्तर्राष्ट्रीय भाईचारा जिन्दाबाद!”, और “पूंजीवाद साम्राज्यवाद का नाश हो!” जैसे जोशीले नारे लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के पूर्वी उत्तर प्रदेश सचिव कॉमरेड रविशंकर मौर्य ने अमेरिकी साम्राज्यवाद की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सभी अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की चेतावनियों का उल्लंघन करते हुए ईरान पर अकारण सैन्य हमला किया है।

पूरा पढ़िए… ????

                   कॉमरेड रविशंकर मौर्य ने आरोप लगाया कि अमेरिकी साम्राज्यवादी राक्षसों ने पहले मध्य पूर्व में अपने ‘फ्रंट ऑफिस’ ज़ायोनी इजरायल को गाजा में नरसंहार करने के लिए उकसाया, जिसमें लाखों निर्दोष फिलिस्तीनियों की जान गई, और अब ईरान पर घातक सैन्य हमला किया है। उनका उद्देश्य ईरान को अपने हुक्म के आगे झुकाना और क्षेत्र पर अपने वर्चस्व का विस्तार करना है। उन्होंने कहा कि इजरायल द्वारा सैन्य हमले से ईरान को काबू करने में विफल रहने के बाद, अमेरिका ने अब सीधे हमला किया है। कॉमरेड मौर्य ने मांग की कि अमेरिकी साम्राज्यवादी इस क्रूर सैन्य हमले को तुरंत रोकें। उन्होंने इसे केवल ईरान पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता और विश्व शांति के खिलाफ हमला बताया। उन्होंने दुनिया के सभी शांतिप्रिय लोगों से एकजुट होने और अमेरिकी साम्राज्यवादी राक्षसों के इस क्रूर आक्रमण के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। इसके बाद विरोध प्रदर्शन को एसयूसीआई (सी) के जौनपुर जिला सचिव कॉमरेड अशोक कुमार खरवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में इंदु कुमार शुक्ल, राजबहादुर मौर्य, लालता प्रसाद मौर्य, छोटेलाल मौर्य, जवाहरलाल मिश्र, अलगूराम पटेल, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, मिथिलेश कुमार मौर्य, दिलीप कुमार खरवार, राजबहादुर विश्वकर्मा, राकेश निषाद, अंजलि सरोज सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love