Fastblitz 24

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मातम: एक झटके में उजड़ गया परिवार, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत!

हरियाणा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने दिल्ली के एक हंसते-खेलते परिवार को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। गांव आसलवास के समीप एक ट्रक के स्टीयरिंग फेल होने और रॉन्ग साइड आने के कारण हुई टक्कर में स्कूटी सवार पति-पत्नी और उनके सात साल के मासूम बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इतनी हृदय विदारक थी कि जिसने भी सुना, उसकी रूह कांप उठी।

दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र स्थित रघुवीर नगर के रहने वाले 35 वर्षीय अमित चत्रा, उनकी पत्नी 30 वर्षीय राखी और 7 वर्षीय बेटे युवक चत्रा के साथ बावल से किसी काम निपटाकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। रात करीब ढाई बजे जब वे गांव आसलवास में पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे थे, तभी अचानक एक अनियंत्रित ट्रक गलत दिशा से आया और उनकी स्कूटी को रौंदते हुए पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमित, राखी और उनके बेटे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सूचना मिलते ही कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क सुरक्षा के मानकों और भारी वाहनों की अनियंत्रित गति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार के एक सदस्य, अमित के भाई सुमित चत्रा ने बताया कि अमित अपने घर के पास ही प्रेस की दुकान चलाता था। उनका एक दस साल का बेटा अकंद चत्रा इस हादसे के वक्त दिल्ली स्थित घर पर था, जिसकी जान बच गई। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love