अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नशे में धुत एक ड्रग इंस्पेक्टर ने खुलेआम खाकी की इज्जत तार-तार कर दी। बुधवार शाम को ड्रग इंस्पेक्टर रामकुमार मिश्र ने न केवल तेज रफ्तार में अपनी कार से कई लोगों को टक्कर मारी, बल्कि जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुंशीगंज कोतवाल शिवकांत त्रिपाठी और चौकी होम समेत अन्य पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस और प्रशासन दोनों को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है।

घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र की है। शाम करीब साढ़े छह बजे ड्रग इंस्पेक्टर रामकुमार मिश्र अपनी बाइक कार में हीटर लगवाकर तेज रफ्तार में चला रहे थे। मुंशीगंज चौराहे पर उनकी कार ने कई लोगों को टक्कर मारी और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के रोकने पर वे कार को कमेटी की तरफ भगा ले गए। पुलिस ने करीब दो किलोमीटर तक उनका पीछा किया और आखिरकार कार को रोकने में सफल रहे। कार रुकते ही, नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर अमेठी कमलेश मिश्र ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने मुंशीगंज कोतवाल शिवकांत त्रिपाठी का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें धमकाते हुए कहा, “यह 2800 पेड़ वाला आदमी मैं 5400 पेटी वाला पीसीओपी। मैं भी पुलिसकर्मियों को तुम्हें छूने नहीं दूंगा। मैं तुम्हें देख लूंगा।” इस दौरान किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरा पढ़िए… ????


पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर थाने ले गई है, जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है। उनकी कार की तलाशी लेने पर उसमें से शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि कमलेश मिश्र पहले भी विवादों में रहे हैं। करीब एक साल पहले उन पर अमेठी के मेडिकल व्यवसायियों से अवैध वसूली और बंदूक रखने का भी आरोप लग चुका है। उस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
Author: fastblitz24



