Fastblitz 24

सड़क पर धू-धू कर जली नई नवेली इलेक्ट्रिक स्कूटर, बड़ा हादसा टला!

जौनपुर: आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कभी-कभी ये वाहन सड़क पर खतरा भी बन जाते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बीच सड़क पर धू-धू कर जल उठी। गनीमत रही कि समय रहते मालिक ने स्कूटर छोड़ दी और एक बड़ा हादसा टल गया, वरना बैटरी में धमाका भी हो सकता था।

यह घटना यंपाम कॉलोनी के विकास अधिकारी सरकारी कॉलोनी के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक एक चलती हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर से धुआं निकलने लगा। स्कूटर मालिक, जो मात्र 10 दिन पहले ही यह 35,000 रुपये की स्कूटर खरीद कर लाए थे, उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनकी नई गाड़ी ऐसे आग का गोला बन जाएगी। जब धुआं निकलता देखा तो उन्होंने तुरंत स्कूटर को सड़क किनारे खड़ा किया और उससे दूर हट गए। कुछ ही देर में आग ने पूरी स्कूटर को अपनी चपेट में ले लिया।

स्कूटर में लगी आग इतनी भीषण थी कि आसपास मौजूद लोग भी सहम गए। बैटरी होने के कारण किसी भी समय बड़े धमाके का डर था, जिसके चलते लोगों को पीछे हटने के लिए कहा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद बैटरी से तेज आवाजें भी आ रही थीं, जो डर को और बढ़ा रही थीं। इस घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love