Fastblitz 24

जौनपुर साइबर पुलिस का कमाल: 24 घंटे में वापस दिलाई ₹3.58 लाख की ठगी गई रकम, पीड़ित ने की सराहना!

जौनपुर: साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में जौनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर निकाले गए ₹3,58,997 (तीन लाख अठ्ठावन हज़ार नौ सौ सत्तानबे रुपये) की पूरी रकम मात्र 24 घंटे के भीतर उसके खाते में वापस करा दी है। इस शानदार उपलब्धि के लिए पीड़ित ने जौनपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

 

यह मामला मंगलवार को शाम 05 बजे सामने आया, जब धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र नकछेद गुप्ता, निवासी भैसा, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर को एक फर्जी मोबाइल नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का प्रतिनिधि बताया और धर्मेंद्र गुप्ता को उनके क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने का झांसा दिया। जालसाज़ ने उन्हें एक फर्जी एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर क्लिक करने के लिए प्रेरित किया। जैसे ही धर्मेंद्र गुप्ता ने उस वेबसाइट पर अपनी जानकारी डाली, उनके खाते से कुल ₹3,58,997 की धोखाधड़ी कर ली गई।

पूरा पढ़िए… 👇

धर्मेंद्र गुप्ता ने तत्काल इसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल और साइबर क्राइम थाने में आकर दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही, पुलिस जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे साइबर अपराध रोकथाम अभियान के तहत, श्री आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस नगर/साइबर क्राइम नोडल अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, श्री देवेश सिंह और क्षेत्राधिकारी श्री शुभम वर्मा के निर्देशन में साइबर थाना जौनपुर की टीम तुरंत हरकत में आ गई।

साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने बिना देर किए संबंधित बैंक (एक्सिस बैंक) और मर्चेंट (पे-यू मर्चेंट) से समन्वय स्थापित किया। उनकी त्वरित और सटीक कार्रवाई के परिणामस्वरूप, धोखाधड़ी की गई पूरी रकम ₹3,58,997 24 घंटे के भीतर आवेदक धर्मेंद्र गुप्ता के खाते में वापस आ गई। पैसा वापस मिलने पर धर्मेंद्र गुप्ता ने जौनपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए उनकी कार्यशैली की जमकर तारीफ की।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love