Fastblitz 24

रोहतास में बढ़ा अपराध: गीता घाट पर सीओ से लूटपाट, कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल

बिहार: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने आम जनता ही नहीं, बल्कि अब अधिकारियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रोहतास जिले के दरिगांव स्थित प्रसिद्ध गीता घाट पहाड़ी पर घूमने गईं सूर्यपुरा अंचल की सीओ (सर्किल ऑफिसर) गोल्डी कुमारी के साथ न सिर्फ लूटपाट हुई, बल्कि अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की। इस घटना ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

यह घटना गुरुवार को दरिगांव थाना क्षेत्र के गीता घाट पहाड़ी पर हुई, जब सीओ गोल्डी कुमारी वहां घूमने गई थीं। अपराधियों ने मौके का फायदा उठाकर उन्हें निशाना बनाया। सीओ की सूचना मिलते ही दरिगांव थाने की पुलिस हरकत में आई और तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। सीओ द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने करसेरुआ गांव निवासी पवन कुमार, शुभम उर्फ संदीप कुमार और जैकी उर्फ जैकी प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है। दरिगांव थानाध्यक्ष तेजू पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love