ओडिशा: ओडिशा के पुरी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार को एक 15 वर्षीय किशोरी को तीन बाइक सवार बदमाशों ने जबरन अगवा कर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। जलती हुई हालत में सड़क पर मदद के लिए चीखती हुई दौड़ रही लड़की के हाथ बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, ताकि वह किसी को पुकार न सके। यह घटना ओडिशा में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर बालासोर में हाल ही में हुई एक कॉलेज छात्रा की आत्मदाह की घटना के बाद।

लड़की को बचाने वाले और उसके परिवार से संपर्क करने वाले दुखीश्याम सेनापति ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि “लड़की जब मेरे घर की ओर दौड़ी तो वह जल रही थी। उसके हाथ बंधे हुए थे और वह बहुत ज्यादा जल गई थी। मेरी पत्नी, बेटी और मैंने आग बुझाई और उसे नए कपड़े दिए। फिर मैंने उससे बात की। उसने मुझे बताया कि वह पास के गांव में रहती है।” सेनापति ने बताया कि उन्हें कोई चीख सुनाई नहीं दी थी क्योंकि अपराधियों ने लड़की के हाथ बांध दिए थे और उसका मुंह बंद कर दिया था। लड़की ने उन्हें बताया कि दो बाइकों पर सवार तीन लोग उसे जबरन नदी किनारे ले गए, उस पर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी। यह भयावह घटना अपराधियों की अमानवीय क्रूरता को दर्शाती है।
पूरा पढ़िए… 👇


शुरुआती जांच के अनुसार, बाइक सवार तीनों हमलावरों ने पहले लड़की को रोका, उसे जबरन नदी किनारे ले गए और फिर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। लड़की किसी तरह अपराधियों के चंगुल से छूटकर भागने में कामयाब रही, वह अभी भी जल रही थी। अपराधी मौके से फरार हो गए और अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। लड़की 70 प्रतिशत जल चुकी है और उसे तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे एम्स भुवनेश्वर भेजा गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, उसे बेहतर इलाज के लिए आज एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स ले जाया गया है।
पुलिस उपायुक्त जगमोहन मीणा ने मीडिया को बताया कि मरीज को एम्स भुवनेश्वर से बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर खाली कराया गया था, ताकि एम्बुलेंस 11 किलोमीटर की दूरी 12 मिनट में तय कर सके। एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक आशुतोष बिस्वास ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और उसका रक्तचाप सुधर गया है। अच्छी खबर यह है कि लड़की अब बोल पा रही है और पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है, जिससे जांच में तेजी आने की उम्मीद है। उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Author: fastblitz24



