जौनपुर: जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लापरवाही और मनमानी ढंग से वाहन चलाने के कारण आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना बुधवार रात मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा बाजार के पास हुई, जहाँ एक अनियंत्रित बाइक सवार ट्रेलर में जा घुसा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे हुआ। प्रतापगढ़ जनपद के चिलबिला गांव निवासी 25 वर्षीय तुलसीराम पुत्र रवि शंकर, अपनी बहन के घर से वापस अपने घर जा रहे थे। अभी वह कुछ ही दूरी पर पहुँचे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तुलसीराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
पूरा पढ़िए… 👇


घटना की जानकारी जब तुलसीराम के घर और उनकी बहन के घर पहुँची तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने एक बार फिर जौनपुर में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हो रही ये दुर्घटनाएँ चिंता का विषय बन गई हैं।
Author: fastblitz24



