Fastblitz 24

वर्तमान का स्वागत, पूर्व को भावभीनी विदाई: केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन का गरिमामय समारोह

जौनपुरकेमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर ने आज बदलापुर पड़ाव स्थित एक लान में एक भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जिले के नए औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का जोरदार स्वागत किया गया, जबकि निवर्तमान औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी को भावभीनी विदाई दी गई। यह समारोह पुराने नेतृत्व का सम्मान और नए का अभिनंदन का प्रतीक बन गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संस्था के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कुशलतापूर्वक मंच का संचालन किया। संस्था के चेयरमैन शकील अहमद ने नए औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का परिचय कराते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। निवर्तमान औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी के कार्यकाल की सराहना की गई और उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई, जिसमें सभी सदस्यों ने उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर वाराणसी से पधारे दवा विक्रेता समिति (ओसीडी) के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह एवं महामंत्री संजय सिंह का भी विशेष रूप से स्वागत किया गया। संरक्षक मंडल से विनय गुप्ता एवं राजदेव यादव ने भी अतिथियों का स्वागत किया।

पूरा पढ़िए… 👇

सभा को संबोधित करते हुए, नए औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य ध्यान नकली दवाओं की रोकथाम, ऑक्सीटोसिन की अवैध बिक्री और नारकोटिक्स दवाओं के दुरुपयोग पर रहेगा। उन्होंने सभी दुकानदारों से इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सतर्क रहने और अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की। वहीं, निवर्तमान निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी अपने कार्यकाल को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने जौनपुर को अपनी “पाठशाला” बताया और संस्था तथा सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने भी दवा व्यवसाय से जुड़ी चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिवाकर सिंह की भूमिका की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में संरक्षक संजय सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री बंशीधर मौर्य, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह सहित बड़ी संख्या में दवा व्यवसायी उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love