Fastblitz 24

सैलून पर बाल कटवा रहे युवकों पर जानलेवा हमला: मेरठ में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप

उत्तर प्रदेश: मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गाँव में गुरुवार को एक सैलून पर बाल कटवा रहे दो युवकों पर बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस अचानक हुए हमले से गाँव में दहशत फैल गई। घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे, परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ऐंची खुर्द गाँव निवासी संदीप (पुत्र खेमचंद) अपने साथी रितिक के साथ अमरगढ़ में परवेज़ के सैलून पर बाल कटवा रहा था। इसी दौरान, तीन बाइकों पर सवार लगभग एक दर्जन युवक वहाँ पहुँचे। उन्होंने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और संदीप पर गोली चला दी, जो उसके कूल्हे में लगी। रितिक ने जब इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उस पर भी गोली चला दी, जिससे उसके हाथ में चोट आई।

पूरा पढ़िए… 👇

फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही मवाना चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि संदीप और रितिक दोनों खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और तहरीर मिलने के बाद जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love