जौनपुर। जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रही बारहवीं कक्षा की एक छात्रा पर दबंग युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद छात्रा ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जबकि पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बता रही है।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव निवासी ईशु पुत्री मदनलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बुधवार दोपहर करीब एक बजे विद्यालय से अपने घर वापस जा रही थी। रास्ते में कौवापार निवासी सौरभ यादव नामक युवक ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो दबंग सौरभ ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। छात्रा ने बताया कि मारपीट में उसकी आंख, पेट और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। हमलावर सौरभ यादव ने जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी। छात्रा के घर वालों को जब घटना की सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर घर ले गए।
पूरा पढ़िए… 👇


यह पहली बार नहीं है जब छात्रा के साथ ऐसी घटना हुई है। छात्रा ने अपनी तहरीर में बताया है कि पूर्व में भी सौरभ यादव उसके साथ मारपीट कर चुका है, लेकिन उस समय मामला सुलह-समझौते से निपटा लिया गया था। इस घटना ने एक बार फिर छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Author: fastblitz24



