Fastblitz 24

महराजगंज पुलिस की तत्परता: 1 घंटे में पकड़े गए बाइक सवार चोर, सामान बरामद

जौनपुर: महराजगंज पुलिस ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए एक चोरी की घटना के मात्र एक घंटे के भीतर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का सारा सामान और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

 

दरअसल, सोमवार को कल्लू पुत्र रामकेवल प्रजापति ने महराजगंज थाने में सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा कोचिंग से साइकिल पर घर लौट रहा था। दुगौली (नाहर पुल) के पास सड़क किनारे अपनी साइकिल खड़ी कर जब वह लघुशंका करने गया, तभी मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चोरों ने साइकिल पर रखा उसका बैग और मोबाइल फोन चुरा लिया और राजपुर रुखार की तरफ भाग गए। बैग में कॉपी-किताबें और 650 रुपये नकद भी थे। इस सूचना पर महराजगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बंध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया।

पूरा पढ़िये 👇

थानाध्यक्ष महराजगंज के नेतृत्व में थाना महराजगंज पुलिस टीम और पीआरबी 2353 के कर्मचारियों ने तत्काल छानबीन शुरू कर दी। घटना के महज एक घंटे के भीतर ही, पुलिस ने चोरी के इस मामले से संबंधित दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फैजान (पुत्र स्व. रुक्सार) और नमनम (पुत्र जुबेर) के रूप में हुई है। ये दोनों ही महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव के निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है, जिसमें एक पिट्ठू बैग, दो पॉइंट पेन, एक कॉपी, 650 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (नंबर UP 62 BR 9308) शामिल है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love