गोरखपुर। गोरखपुर के भटहट कस्बे में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

जानकारी के अनुसार, गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक निवासी अभय निषाद अपनी कार से अपने दोस्तों बजरंगी निषाद, सत्यम, संगम और जंगल डुमरी नंबर दो निवासी विजय के साथ मंगलवार रात करीब 11 बजे भटहट जा रहे थे। भटहट कस्बे में इंडियन बैंक के सामने खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में उनकी अनियंत्रित कार की जोरदार टक्कर हो गई।
पूरा पढ़िये 👇


टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर-ट्रॉली के दोनों पहिए बाहर निकल गए। हादसे में कार चालक अभय निषाद और उनके दोस्त बजरंगी निषाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, सत्यम, संगम और विजय गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही भटहट चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। ट्रैक्टर-ट्रॉली जंगल माघी निवासी एक व्यक्ति की बताई जा रही है, जिसे फोरलेन में पड़े अपने मकान के मलबे को ढोने के लिए वहां खड़ा किया गया था। प्रभारी चौकी इंचार्ज अनूप कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Author: fastblitz24



