जौनपुर। मंगलवार को नागपंचमी के पावन अवसर पर खुटहन के रूस्तमपुर गांव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज में एक विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। इस पारंपरिक आयोजन का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकृष्ण पांडेय ‘बड़कऊ’ ने फीता काटकर किया।

दंगल में क्षेत्र के कई युवा पहलवानों ने अपनी शक्ति और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। डिहिया के पहलवान चंदन ने अपने शानदार दांव-पेंच से रूस्तमपुर के अमित को धूल चटाई और विजय प्राप्त की। वहीं, शहाबुद्दीनपुर के छोटू ने भिवरहां के सचिन को चित्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। रूस्तमपुर के अर्पित ने भी हैदरपुर के मयंक को आसमान दिखाते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
पूरा पढ़िये 👇


कुछ मुकाबले बेहद रोमांचक रहे और दर्शकों की सांसें थामे रखीं। ओईना के चंदन और शहाबुद्दीनपुर के आलोक के बीच हुई कुश्ती में कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसमें कई मौके मिलने के बावजूद कोई स्पष्ट विजेता नहीं निकल सका और मुकाबला बराबरी पर छूटा। इसी तरह, नेवादा के सार्थक दुबे और ओईना के विपिन यादव के बीच की भिड़ंत भी बेहद रोमांचक रही और अंततः बराबरी पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण पांडेय ने सभी विजयी पहलवानों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उत्साह को बढ़ाया। इस दंगल को सफल बनाने में निर्णायक मंडल की अहम भूमिका रही, जिसमें ओम प्रकाश मिश्रा, उमानाथ यादव, अशोक मिश्र, पंडित यादव, संदीप गुप्ता और पवन पांडेय शामिल थे।
इस अवसर पर मिठाईलाल यादव, तीर्थराज मिश्रा टोपी, छोटेलाल मिश्र, रिंकू मिश्र, विनय पांडेय, महेंद्र यादव, आरो मिश्रा, रोशन मिश्रा, शेष दुबे और मुन्नू उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन ने नागपंचमी के पर्व पर पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का कार्य किया।
Author: fastblitz24



