जौनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेरणा से जौनपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोगियापुर में एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई है। समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल ने निषाद बस्ती में ‘PDA पाठशाला’ की स्थापना की है, जिसका उद्घाटन सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा की सामंती सरकार पीडीए समाज के बच्चों को शिक्षा से दूर रखना चाहती है, जबकि उनके अभिभावकों को शराब के नशे में धकेलने का काम कर रही है। उनका मकसद है कि इन परिवारों का भविष्य अंधेरे में डूब जाए।” राकेश मौर्य ने अखिलेश यादव की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में पूरे देश में पीडीए समाज अपने मौलिक अधिकार, यानी शिक्षा, के लिए ऐसी पाठशालाएं खोल रहा है। उनका मानना है कि इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी।
पूरा पढ़िये 👇


मौर्य ने उपस्थित अभिभावकों से भी अपील की कि देश और प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 2027 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, जिला महासचिव आरिफ हबीब, जिला सचिव गुलाब यादव, महिला सभा की रेखा सिंह, सुशीला यादव, पूनम यादव और शिवांगी यादव सहित मंजय कन्नौजिया ने बच्चों को कॉपी, पेन और अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।
Author: fastblitz24



