Fastblitz 24

फर्जी पहचान पत्र के साथ बांग्लादेशी एक्ट्रेस गिरफ्तार, साउथ की फिल्मों में किया काम

कोलकाताकोलकाता पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में रहने के आरोप में बांग्लादेशी अभिनेत्री शांता पॉल को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश के बारीसाल की रहने वाली पॉल के पास से एक फर्जी आधार कार्ड और एक वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ है।

पॉल, जिन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया और बंगाली तथा दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है, को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें 8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

पूरा पढ़िये 👇

शांता पॉल ने ‘फ्रेश लुक’ नामक मॉडल हंट प्रतियोगिता जीतकर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। 2019 में, उन्होंने मिस एशिया ग्लोबल प्रतियोगिता में भाग लिया, जहाँ वह टॉप-5 में रहीं और ‘मिस ब्यूटीफुल आइज’ का खिताब जीता। उन्होंने भारत और विदेशों में कई फैशन शो में रैंप वॉक भी किया है।

मॉडलिंग के अलावा, पॉल कई टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं और उन्होंने बंगाली व दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। वह अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।यह गिरफ्तारी फर्जी दस्तावेजों के उपयोग की एक बड़ी जांच का हिस्सा है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love