Fastblitz 24

शाहगंज गोलीकांड में एसपी ने की गहन जांच, डॉक्टरों की भूमिका पर उठे सवाल

 जौनपुर : शाहगंज के मिल्लत नगर में 18 जुलाई को हुए सनसनीखेज गोली कांड की जांच शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने खुद मौके पर पहुंचकर की। एसपी ने पहले घटनास्थल का मुआयना किया और बाद में कोतवाली पहुँचकर डेढ़ घंटे तक इस भयावह घटना से जुड़े संदिग्धों और डॉक्टर्स से पूछताछ की।

पूरा पढ़िये 👇

इस दौरान कोतवाली परिसर में बाल-बाल चल रही हर गतिविधि पर सबकी निगाहें टिकी रहीं और माहौल बेहद तनावपूर्ण बना रहा।

         ❗क्या है मामला

18 जुलाई को उसरहटा गांव निवासी अफजल खान के दोनों बेटे—अफान और अयान—अपने मामा अतिकुर्रहमान के साथ आजमगढ़ के कुशहा गांव से लौट रहे थे। रास्ते में वे शाहगंज के मिल्लत नगर स्थित फैजान के घर रुके। यहीं फैजान का भांजा आदिल, अफान और अयान को कमरे में ले जाने लगा।

बताया जाता है कि अफान ने विरोध किया, लेकिन आदिल अयान को भीतर ले गया और वहीं फैजान के बेटे अब्दुल रहमान ने आदिल को उकसाते हुए कहा कि “पिता का आदेश है, गोली मारो”—और अयान को गोली मार दी गई।

गोली लगने के बाद आरोपी उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए। जब वहां से कोई जवाब नहीं मिला, तो अयान को डॉक्टर मोहसिन के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, लेकिन पीड़ित पिता अफजल खान का आरोप है कि वहां ना सिर्फ घटना छुपाई गई, बल्कि घायल को 14 घंटे तक बिना इलाज के रखा गया।

बाद में वाराणसी रेफर तो किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस पूरे मामले में डॉ. मोहसिन समेत डॉ. सालेह और डॉ. अब्दुल्ला की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस तीनों चिकित्सकों से लगातार पूछताछ कर रही है।

पीड़ित पिता का कहना है कि 13 दिन बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी और घटना के मास्टरमाइंड फैजान अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि शूटर आदिल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है। पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पूरी जांच के दौरान जब मीडिया ने एसपी डॉ. कौस्तुभ से मामले पर बयान मांगा, तो उन्होंने किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया।

इस दिल दहला देने वाली घटना में डॉक्टरों की भूमिका सबसे अधिक कठघरे में है। ना सिर्फ घायल की जानकारी छुपाई गई, बल्कि इलाज में लापरवाही का आरोप भी अब सामने आ चुका है, जिससे आमजन में भारी रोष है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग की है। अब सबकी निगाहें पुलिस की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love