जौनपुर – ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत, सुइथाकला विकासखंड में स्थित गांधी स्मारक पीजी कॉलेज, समोधपुर ने एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। कॉलेज के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह ‘रानू’ के मार्गदर्शन और प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली का उद्देश्य जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाना था।

रैली में शामिल प्रतिभागियों ने ‘भारत माता की जय’, ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे देशभक्ति के नारों से पूरे इलाके को गुंजायमान कर दिया। यह रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर इंटर कॉलेज, समोधपुर बाजार, प्राथमिक विद्यालय और डीपीएड महाविद्यालय से होते हुए संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह की प्रतिमा के पास जाकर समाप्त हुई।
पूरा पढ़िये 👇


रैली शुरू होने से पहले, प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए तिरंगे के सम्मान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को याद दिलाया। उन्होंने सभी से राष्ट्रहित के लिए हमेशा समर्पित रहने की अपील की।
इस कार्यक्रम का आयोजन जितेंद्र सिंह और नीलम सिंह के मार्गदर्शन में किया गया था। इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह, डॉ. अवधेश मिश्रा, डॉ. अविनाश वर्मा, डॉ. लालमणि प्रजापति, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. नीलू सिंह, डॉ. विष्णुकांत त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश, विकास यादव, अखिलेश सिंह सहित कई अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Author: fastblitz24



