जौनपुर – जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला और उसकी बेटी-बहू की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित महिला सावित्री देवी ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि सोमवार को वह अपनी जमीन पर टीनशेड रख रही थीं। इसी बात को लेकर उनके पड़ोसियों ने उन पर और उनकी बहू सोनी देवी व बेटी श्वेता पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई की।
पूरा पढ़िये 👇


आरोप है कि हमलावरों ने जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने सावित्री देवी की शिकायत पर अशोक यादव, संदीप यादव, अनूप यादव और उर्मिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Author: fastblitz24



