गुरुग्राम – गुरुग्राम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पालम विहार इलाके से स्कॉर्पियो चोरी करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को रोहतक से पकड़ा गया है। पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल की गई एक होंडा सिटी कार भी बरामद की है।

यह घटना पालम विहार थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के पास हुई थी, जहां से एक स्कॉर्पियो चोरी हो गई थी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने तकनीकी जांच और गहन पड़ताल के बाद रोहतक से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूरा पढ़िये 👇


गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल (27), निवासी फरमाना खास, रोहतक और निखिल नेहरा (24), निवासी चोपड़ा कॉलोनी, गोहाना, सोनीपत के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसने स्कॉर्पियो की पहले रेकी की थी और फिर निखिल के साथ मिलकर उसे चुरा लिया। पुलिस ने चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार को भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से राहुल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि राहुल के खिलाफ सोनीपत में मारपीट और चोरी के दो मामले पहले से ही दर्ज हैं। दूसरे आरोपी निखिल नेहरा को भी जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
Author: fastblitz24



