जौनपुर: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, जौनपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। यह गिरफ्तारी मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री आतिश कुमार सिंह के निर्देश पर और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, प्रतिमा वर्मा के पर्यवेक्षण में मीरगंज पुलिस ने यह कार्रवाई की। थानाध्यक्ष विनोद कुमार अंचल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुन्नीलाल कन्नौजिया और एसओजी गामा टीम ने भटहर नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग शुरू की।
पूरा पढ़िये 👇


चेकिंग के दौरान, पुलिस ने दो व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान हिमांशु उर्फ गोलू सरोज (25), निवासी करियाव, थाना मीरगंज और आशीष सरोज (25), निवासी कारो बनकट, थाना बरसठी के रूप में हुई। इनके पास से चोरी की हुई दो हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मीरगंज थाने में सम्बंध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद, दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मुन्नीलाल कन्नौजिया के साथ हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, कांस्टेबल अरविंद सिंह, कांस्टेबल रणजीत सिंह और कांस्टेबल पवन कुमार भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
Author: fastblitz24



