Fastblitz 24

चोरी-छुपे आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, गांव वालों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर मंदिर में करवाई शादी

जौनपुर: सोशल मीडिया पर प्रेम-प्रेमिका का एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला जौनपुर का है, जहां एक प्रेमी आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। लेकिन उसकी यह मुलाकात रोमांटिक होने की बजाय गांव वालों के हाथों पकड़े जाने के बाद शादी में बदल गई।

वीडियो के अनुसार, प्रेमी आधी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। जब दोनों घर के अंदर थे, तभी गांव वालों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा और फिर जो हुआ, वो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

पूरा पढ़िये 👇

सुबह होते ही गांव वालों ने दोनों को गांव के सार्वजनिक स्थान पर बुलाया। इसके बाद बिना किसी देरी के, पास के एक शिव मंदिर में ले जाकर उनकी शादी करवा दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के लोग ही पंडित की भूमिका निभा रहे हैं और शादी की रस्में पूरी करवा रहे हैं। दुल्हन बनी प्रेमिका के माथे पर सिंदूर लगाया गया और दोनों ने एक-दूसरे को माला भी पहनाई।

इस घटना पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे ‘प्यार की जीत’ बता रहे हैं, तो कुछ इस तरह से अचानक हुई शादी को लेकर हैरानी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इश्क में इतनी हिम्मत थी कि पूरी दुनिया से लड़ जाए, लेकिन एक रात में सारी हिम्मत धरी रह गई।’ वहीं, कई लोगों ने गांव वालों के इस फैसले की तारीफ की है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love