Fastblitz 24

पूर्व सैनिक संगठन का सम्मान: देश सेवा और सामाजिक योगदान के लिए मिला विशेष आदर

जौनपुर: देश की सीमाओं की रक्षा के बाद भी समाज सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे पूर्व सैनिक संगठन को आज जौनपुर में विशेष सम्मान मिला। नगर पालिका जौनपुर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में विभिन्न संस्थाओं ने संगठन के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर, नगर पालिका चेयरमेन श्रीमती मनोरमा मोर्या ने पूर्व सैनिकों की सराहना करते हुए कहा, “पूर्व सैनिक केवल युद्ध के मैदान के ही नायक नहीं हैं, बल्कि वे शांति के समय में भी समाज में नैतिकता, अनुशासन और सेवा भावना के प्रतीक हैं।”

पूरा पढ़िये 👇

समारोह में नगर पालिका सहित कई अन्य प्रतिष्ठित संगठनों ने संगठन के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर उनके त्याग और निस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक कैप्टन अजीत पाण्डेय ने सम्मान मिलने पर सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा, “यह सम्मान हमारे त्याग और सेवा की पहचान है। यह हमें आगे भी समाज और देश के लिए पूरी निष्ठा से काम करते रहने की प्रेरणा देगा।”इस समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ, जिसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के कई सम्मानित सदस्य भी मौजूद थे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love