जौनपुर: शुक्रवार को जौनपुर की पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री, श्री गिरीश चंद्र यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

समारोह के दौरान, उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने और उनके सेवा भाव को प्रोत्साहित करने के लिए था।ध्वजारोहण के बाद, पुलिस लाइन के बहुउद्देश्यीय हॉल में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों और कलाकारों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियाँ देकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों में देशभक्ति की भावना भर दी।
पूरा पढ़िये 👇


इस महत्वपूर्ण अवसर पर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, और जनपद के अन्य प्रमुख पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी जीवंत हो गया।

Author: fastblitz24



