जौनपुर: सरायख्वाजा थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक तस्कर को 394 ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार को रात 8:55 बजे कुत्तूपुर तिराहे से की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रितेश सोनकर उर्फ सीकू (28), पुत्र स्वर्गीय दूधनाथ सोनकर, निवासी कुत्तूपुर, थाना सरायख्वाजा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 394 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंध धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा और उप निरीक्षक उमेश कुमार शामिल थे, जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Author: fastblitz24



