नई दिल्ली। देश की 78वीं वर्षगांठ का जश्न दिल्ली-एनसीआर में पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन मौके पर शहर का मौसम भी सुहावना बना हुआ है, जिससे खुशी का माहौल और भी बढ़ गया है। देशभर में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया, वहीं दिल्ली-एनसीआर के युवाओं और बच्चों ने अपनी प्रतिभा से लोगों का मन मोह लिया।

शहर भर में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों और युवाओं ने परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनके देशभक्ति से ओत-प्रोत कौशल और प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी सलामी ली और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। एक कार्यक्रम के दौरान, लड़कियों ने अपनी नाट्य प्रस्तुति से दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। चारों ओर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों की गूंज सुनाई दी, जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

Author: fastblitz24



