मेरठ: मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने सेना के एक जवान और उनके परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की। जवान छुट्टी समाप्त होने के बाद श्रीनगर जा रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोग आक्रोशित हैं।

संवाद सूत्र, जागरण, रोहटा (मेरठ)। रोहटा थानाक्षेत्र के गांव गोटका निवासी सेना के जवान कपिल रविवार देर शाम दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। उनकी तैनाती कश्मीर के श्रीनगर में है। उनके साथ पिता कृष्णपाल, ताऊ तिरसपाल और दो भाई शिवम व सुधीर भी थे।
पूरा पढ़िये 👇


टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी। जवान कपिल ने टोलकर्मी से अपनी सेना की पहचान बताकर जल्दी निकलने का आग्रह किया। आरोप है कि टोलकर्मी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब कपिल ने अपनी गाड़ी से निकलकर अपना सेना का कार्ड दिखाया, तो टोलकर्मी ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
आरोप है कि टोलकर्मियों ने जवान कपिल का पहचान पत्र छीनकर उनकी डंडे से बेरहमी से पिटाई की। जब उनके भाई शिवम और सुधीर उन्हें बचाने आए, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान टोल प्लाजा पर चीख-पुकार मच गई और हंगामा मच गया। इस झगड़े में दो टोलकर्मी भी घायल हुए हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। टोलकर्मी अंकित शर्मा को सिर में गंभीर चोट होने के कारण मेरठ जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, सेना के जवान और उनके दोनों भाइयों का स्थानीय सीएचसी में मेडिकल कराया गया है।
जवान के पिता कृष्णपाल की तहरीर पर एक नामजद और छह-सात अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष सरूरपुर अजय शुक्ला ने बताया कि चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, टोल मैनेजर शंकर लाल का कहना है कि जवान के साथ आए लोगों ने टोलकर्मियों पर हमला किया था, जिसकी तहरीर भी थाने में दी जा रही है।
Author: fastblitz24



