जौनपुर – दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है क्योंकि यह आपके जीवन को बचा सकता है।हेलमेट आपके सिर को चोट लगने से बचाता है, खासकर सड़क दुर्घटना के समय। यह आपके मस्तिष्क को सुरक्षित रखता है और गंभीर चोटों को रोकता है। हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपके सिर और मस्तिष्क को चोट की आशंका बहुत कम हो जाती है। इसके कारण न सिर्फ गंभीर हादसों की गंभीरता घटती है बल्कि आपको आत्मविश्वास व सुरक्षा की भावना भी मिलती है।

सड़क दुर्घटना कभी भी और कहीं भी हो सकती है, परन्तु हेलमेट पहनने से जीवन को खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। यही नहीं, देशभर में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना कानूनी रूप से भी अनिवार्य है। इसके बावजूद कई चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं करते। कुछ इसे असुविधाजनक मानते हैं, जैसे गर्मी, पसीना या बाल बिगड़ने का डर; कुछ इसे फैशन या स्टाइल से असंगत मानते हैं, और कई लोग छोटी दूरी की यात्रा में इसकी जरूरत नहीं समझते। यह सब लोगों में हेलमेट के महत्व और सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी को दर्शाता है।
पूरा पढ़िये 👇


इसी सोच को बदलने और लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में सचेत करने के उद्देश्य से नगर की अग्रणी समाजसेवी महिला संस्था जेसीआई चेतना ने एक विशेष अभियान चलाया। यातायात पुलिस जौनपुर, बीएसए और जेसीआई चेतना के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाजिदपुर तिराहे पर हेलमेट वितरण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को न केवल हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया बल्कि यातायात नियमों के महत्व से भी अवगत कराया गया। शुक्रवार को आयोजित इस अभियान में यातायात प्रभारी जौनपुर सुशील कुमार मिश्रा, बीएसए गोरखनाथ पटेल और जेसीआई चेतना की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बिना हेलमेट पहने यात्रा कर रहे दोपहिया वाहन चालकों को मौके पर ही हेलमेट वितरित किए गए और उन्हें भविष्य में नियमित रूप से हेलमेट का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
Author: fastblitz24



