बागपत: आसफपुर खरखड़ी की समाजसेविका कुसुम चौहान को धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रहित में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए उत्तर भारत के प्रतिष्ठित ‘नीरा अमृत सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें भूदृष्टि फाउंडेशन की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

यह सम्मान नीरा अमृत सम्मान समिति की ओर से एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किया गया। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने कुसुम चौहान को पगड़ी पहनाकर, पटका, चादर, प्रतीक चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। विपुल जैन ने बताया कि यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शख्सियतों को समाज सेवी रामसेवक शर्मा और डॉक्टर हिमांशु शर्मा के माध्यम से दिया जाता है।
पूरा पढ़िये 👇


इस अवसर पर, डॉ. हिमांशु शर्मा ने कुसुम चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण हैं और एक आदर्श भारतीय नारी की जीती-जागती मिसाल हैं। उन्होंने बताया कि कुसुम चौहान एक कुशल समाज सेविका होने के साथ-साथ एक पशु-प्रेमी और पर्यावरण-प्रेमी भी हैं।
सम्मानित होने के बाद कुसुम चौहान ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, सास-ससुर, पति अजीत कुमार चौहान, बच्चों, सहयोगियों और शुभचिंतकों को दिया। कुसुम चौहान के पति पेशे से किसान हैं और उनके दो बच्चे हैं। उनकी बेटी प्राची चौहान टीचर हैं और बच्चों को मुफ्त में ट्यूशन भी देती हैं, जबकि उनके बेटे वंश चौहान ने आईटीआई किया है।
इस सम्मान समारोह में कुसुम चौहान के पति अजीत कुमार चौहान, बेटी प्राची चौहान, उर्मिला देवी, सीमा देवी, विमलेश और कमलेश सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। डॉ. हिमांशु शर्मा ने समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए पत्रकार विपुल जैन के प्रयासों की सराहना भी की।

Author: fastblitz24



