Fastblitz 24

जय गुरुदेव के सत्संग में सद्भावना का संदेश: ‘एक ही परमशक्ति चला रही पूरे संसार को’

जौनपुरखुटहन के ग्राम विकास इंटर कॉलेज में सोमवार को आयोजित सत्संग में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के अध्यक्ष पंकज जी महाराज ने धर्म और सद्भावना का महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ईश्वर एक है और उसे किसी भी रूप में पुकारा जा सकता है, चाहे वह अल्लाह हो, गॉड हो, या राम। पंकज जी महाराज ने जोर देकर कहा कि एक ही अदृश्य परमशक्ति इस पूरे संसार का संचालन कर रही है और यही शक्ति हमारे हृदय में निवास कर हमें गलत राह पर जाने से रोकती है।

महाराज ने मंदिर, मस्जिद, और गुरुद्वारों जैसे पवित्र धार्मिक स्थलों को लेकर लोगों के बीच पनप रहे अज्ञानता भरे विरोध पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के धर्म का विरोध करना मानव की सबसे बड़ी भूल है और ऐसा करने वाला व्यक्ति पाप का भागीदार बनता है। उन्होंने इस तरह के तुच्छ विचारों से ऊपर उठने के लिए गुरु को एकमात्र माध्यम बताया।

पूरा पढ़िये 👇

पंकज जी महाराज ने सत्संग में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वे जीते जी स्वर्ग का सुख प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें काम, क्रोध, मद, मोह और लोभ जैसी बुराइयों को गुरु के चरणों में अर्पित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति अच्छा-बुरा सब कुछ गुरु पर छोड़ देता है, तो निश्चित रूप से उसे इहलोक से मुक्ति मिल जाती है।

सत्संग की शुरुआत से पहले, ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, राना यादव, और राहुल यादव ने पंकज जी महाराज का फूल-माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, डॉ. रमेश चंद्र यादव, नरेंद्र यादव सर्प मित्र, बाबूराम यादव, और बालेंद्र मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love