Fastblitz 24

जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: 3 किलो गांजा के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर: जनपद पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना शाहगंज पुलिस टीम ने एक अंतर-जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल, 300 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शाहगंज पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पब्लिक इंटर कॉलेज, फैजाबाद रोड के पास से पुलिस ने आरोपी हसन अहमद को पकड़ा। हसन अहमद बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं।

पूरा पढ़िये 👇

पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक लंबा आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ लखनऊ के अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसके खिलाफ शाहगंज थाने में भी सम्बंध धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के अलावा उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह और कांस्टेबल अमरनाथ यादव, अमन यादव, शशि चौहान, व धर्मेंद्र सिंह शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love