जौनपुर: जनपद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बदलापुर पुलिस, एएनटीएफ बाराबंकी और स्वाट टीम जौनपुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में, कुल 90.070 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर बुद्धवार को शाम करीब 8 बजे पुलिस टीम ने विद्यावती मैरिज हॉल के सामने, सुल्तानपुर गांव के पास घेराबंदी की।
पूरा पढ़िये 👇


बुलेट पर सवार तीन युवकों को रोका गया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 90.070 किलोग्राम गांजा, चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल सिंह, शनि सिंह उर्फ सन्नी और सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू के रूप में हुई है। तीनों ही जौनपुर जिले के खुटहन और तेजी बाजार थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू का एक लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें महाराजगंज थाने में लूट और मारपीट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
इस मामले में बदलापुर थाने में सम्बंध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन को सफल बनाने वाली टीम में बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, एएनटीएफ बाराबंकी के उपनिरीक्षक सूरज सिंह और स्वाट टीम के प्रभारी अरविंद सिंह शामिल थे, जिनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
Author: fastblitz24



