जौनपुर: बक्सा थाना क्षेत्र में हुए एक गोलीकांड में घायल हुए विजय प्रकाश मिश्र ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत की है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है।

बीते 4 अगस्त को विजय प्रकाश मिश्र, जो कि पूराहेमू गांव के निवासी हैं, पर मई चौराहा नहर के पास जानलेवा हमला हुआ था। जब वह अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे, कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर उन पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। गोली उनकी बांह और पीठ पर लगी, जिसके बाद उन्हें जौनपुर के सदर अस्पताल और फिर वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पूरा पढ़िये 👇


इस मामले में बक्सा थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है। विजय मिश्र का कहना है कि उन्होंने आरोपियों की पहचान कर ली है और पुलिस को नामजद तहरीर भी दी है।
विजय मिश्र ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह और विवेचक शकल दीप सिंह ने कुछ आरोपियों को पकड़ा जरूर था, लेकिन बाकी नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी केवल दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि बाकी सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी अपने पैसे और रसूख का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि जांच को प्रभावित कर खुद को निर्दोष साबित कर सकें। इसी बात से परेशान होकर विजय मिश्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एसपी से निष्पक्ष जांच और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है।
Author: fastblitz24



