जौनपुर: सिकरारा थाना पुलिस ने एक वांछित आरोपी को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

क्या है मामला?


पुलिस के मुताबिक, सिकरारा के प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक वांछित आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिनेश यादव पुत्र शंभूनाथ यादव, निवासी चौकी कला, मीरगंज को मलसिल मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। दिनेश यादव थाना सिकरारा में दर्ज सम्बंध धाराओं में वांछित था।
पूरा पढ़िये 👇
गिरफ्तारी के समय, आरोपी के पास से एक .315 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने दिनेश यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आयुध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक राम नेवास और कांस्टेबल जितेंद्र यादव व संजय यादव शामिल थे।
Author: fastblitz24



