Fastblitz 24

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार

जौनपुर: शाहगंज पुलिस ने एक चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी चिरैया मोड़ के पास से हुई।

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को सुबह 11 बजे शाहगंज पुलिस टीम ने नहर पुलिया मोती आहार कंपनी, चिरैया मोड़ के पास से एक युवक को संदिग्ध अवस्था में रोका। पूछताछ करने पर उसकी पहचान रवि लोना पुत्र सीता लोना, निवासी परशुरामपुर, आजमगढ़ के रूप में हुई। उसके पास मिली मोटरसाइकिल चोरी की निकली।

पूरा पढ़िये 👇

चोर रवि लोना को चोरी की मोटरसाइकिल (चेचिस नं.-MBLHAW21SHB06365, इंजन नं.-HA11ESHB13438) सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ थाना शाहगंज में सम्बंध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह, और कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह व शशि चौहान शामिल थे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love