Fastblitz 24

बड़ी खबर: गाज़ा सिटी पर बड़े हमले की तैयारी, इज़राइल बोला – “सभी बंधकों की रिहाई के लिए होगी बातचीत”

वर्ल्ड – मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर गहरा गया है। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार रात बयान देते हुए कहा कि सरकार ने गाज़ा सिटी (Gaza City) पर बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान की मंजूरी दे दी है। इसी के साथ उन्होंने यह भी घोषणा की कि सभी शेष बंधकों (Hostages) की रिहाई और युद्ध समाप्त करने के लिए “इज़राइल को स्वीकार्य शर्तों” पर बातचीत शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

🔶 नेतन्याहू का दोहरा संदेश

नेतन्याहू ने गाज़ा डिवीजन के मुख्यालय में सैनिकों से कहा –

“मैंने तुरंत सभी बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत शुरू करने का आदेश दिया है। गाज़ा सिटी पर नियंत्रण पाना और हमास को हराना, दोनों लक्ष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।”

🔶 संघर्षविराम पर गतिरोध

क़तर और मिस्र की मध्यस्थता से हमास ने 60 दिन का संघर्षविराम (Ceasefire) प्रस्ताव हाल ही में स्वीकार किया था, जिसके तहत आधे बंधकों की रिहाई की बात थी। लेकिन इज़राइल ने इस पर आपत्ति जताई। नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइल केवल उसी समझौते पर राज़ी होगा, जिसमें सभी बंधक एक साथ रिहा हों और युद्ध तभी रुके जब:

हमास का पूर्ण निरस्त्रीकरण हो,

गाज़ा का सीमाई नियंत्रण इज़राइल के पास हो,

और गाज़ा का प्रशासन “गैर-हमास” निकाय संभाले।

🔶 एक मिलियन लोगों पर संकट का खतरा

इज़राइली सेना (IDF) ने चेतावनी दी है कि गाज़ा सिटी पर हमले से पहले वहां के लगभग दस लाख लोगों को दक्षिणी क्षेत्रों में शरण लेने को कहा जाएगा।

वहीं, गाज़ा का हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस कदम को खारिज कर दिया और कहा कि पहले से ही जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को यह कदम और नुकसान पहुंचाएगा।

🔶 मानवीय त्रासदी की आशंका

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इज़राइल की नई सैन्य कार्रवाई को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। संस्था का कहना है कि लगातार बमबारी पूरी तरह मानवीय संकट को जन्म दे रही है और गाज़ा में “भुखमरी की स्थिति” पहले ही शुरू हो चुकी है।

संयुक्त राष्ट्र समर्थित Integrated Food Security Report ने हाल ही में चेताया था कि गाज़ा में “भुखमरी का सबसे खराब परिदृश्य” हकीकत बन रहा है।

🔶 अब तक का आंकड़ा

7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बनाया गया था।

इज़राइल का मानना है कि अब बचे हुए 50 बंधकों में से केवल 20 ही ज़िंदा हो सकते हैं।

गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि युद्ध शुरू होने से अब तक 62,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love