जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुरऊपुर नहर पुलिया के पास से की गई।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मामले में वांछित चल रहा आरोपी दीपक गौतम इस इलाके में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पूरा पढ़िये 👇


सुबह करीब 10:30 बजे पुलिस ने दीपक गौतम (पुत्र रामसिंह गौतम), निवासी चेरापुर तरहटी, थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर को हिरासत में ले लिया। दीपक गौतम पर सम्बंध धाराओं के तहत मामला दर्ज था।
Author: fastblitz24



