जौनपुर – जनपद से इस वक्त एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है… बारिश में करंट लगने और खुले नाले में बहने से दो मासूम बच्चे और एक ई-रिक्शा चालक हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद पूरे शहर में मातम पसरा है।”

जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय पोख्ता चौकी अंतर्गत ईदगाह रोड पर सोमवार शाम करीब 5 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। तेज बारिश से सड़क पर पानी भर गया था। इसी दौरान एक बच्चा और एक बच्ची टोटो से उतरकर सड़क पर आते ही करंट लगने के बाद बहते पानी के साथ नाले में गिर गए। दोनों बच्चों को बचाने के लिए एक साहसी ई-रिक्शा चालक भी दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पूरा पढ़िये 👇


सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, नगर पालिका और जल निगम के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा। खबर लिखे जाने तक एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट भी स्थल पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने हादसे को बेहद दुखद बताया और पीड़ित परिवारों से संवेदना जताई। साथ ही उन्होंने साफ कहा कि लापरवाही करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी और एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया है, जो 24 घंटे में पूरी रिपोर्ट सौंपेगी।
इस मामले में जिलाधिकारी की बाईट 👇
Author: fastblitz24



