Fastblitz 24

दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, केराकत पुलिस ने की कार्रवाई

जौनपुर: जनपद के केराकत थाना क्षेत्र में पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, केराकत थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी की पहचान शुभम (पुत्र मुन्नीलाल हरिजन, निवासी खर्गसेनपुर) के रूप में हुई है। वह एक मामले में फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने खर्गसेनपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।

पूरा पढ़िये 👇

शुभम के खिलाफ केराकत थाने में सम्बंध धाराओं के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह, उप-निरीक्षक द्वारिका नाथ यादव, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह और कांस्टेबल मिथिलेश राजभर शामिल थे। पुलिस ने यह भी बताया कि ऐसे मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love