Fastblitz 24

त्योहार पर व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कमेटी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर: आने वाले त्योहारों, ईद मिलादुन्नबी (स.अ.व.) और जुलूस-ए-मदहे सहाबा, को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए रहमानिया सीरत कमेटी ने कमर कस ली है। आज कमेटी के अध्यक्ष नासिर जौनपुरी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से कमेटी ने प्रशासन से कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई, जल व्यवस्था, बिजली और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने अनुरोध किया कि जिस तरह पिछले वर्षों में इन आयोजनों को प्रशासन का सहयोग मिला है, उसी तरह इस बार भी सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं।

पूरा पढ़िये 👇

इस वर्ष, जुलूस 20 सितंबर को मनाया जाना तय हुआ है। इसी दिन, डढ़ियाना टोला में ‘क़ौमी यकजहती राष्ट्रीय एकता’ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शाम 6 बजे, शाही बड़ी मस्जिद के उत्तरी गेट से अंजुमन और फन-ए-सिपाहगरी के अखाड़ों का जुलूस अपने पारंपरिक रास्तों से होते हुए बाग-ए-हाशिम रौजा क़दम रसूल पर जाकर समाप्त होगा।

इसके अगले दिन, 21 सितंबर को शाम 7 बजे से मोहल्ला डढ़ियाना टोला में नातिया कलाम का आयोजन होगा, जिसमें शहर की विभिन्न नात-ख्वां अंजुमनें अपनी प्रस्तुति देंगी।

पत्रकारों से बात करते हुए, रहमानिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष नासिर जौनपुरी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का यह कार्यक्रम बेहद पुराना है, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने काफी कुर्बानियाँ दी हैं। उन्होंने इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सब की बताई और लोगों से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

इस मौके पर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद आसिफ, खजांची मोहम्मद शाहिद सहित दानिश इकबाल, सरताज अहमद, दिलदार अहमद, शहाबुद्दीन विद्यार्थी, फिरोज अहमद, मोहम्मद आरिफ, अब्दुल रहमान, मोहम्मद फजल, मोहम्मद फहीम, जियाउद्दीन, दिलदार अहमद, नफीस अहमद, मोहम्मद तालिब और हाफिज एहसान खैराबादी सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love