जौनपुर: मड़ियाहूं पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में वांछित चल रहे एक फरार आरोपी को पुलिस ने उसके गृह जनपद आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की सक्रियता और अंतर-जनपदीय सहयोग का बेहतरीन उदाहरण है।

मड़ियाहूं थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने फरार आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार किया। दुर्गेश, जो आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के वजीमलपुर गाँव का रहने वाला है, लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बच रहा था। उसे आज आजमगढ़ के सेन्टरवा बाजार से पकड़ा गया।
पूरा पढ़िये 👇


दुर्गेश पर थाना मड़ियाहूं में सम्बंध एक्ट के तहत गंभीर आरोप दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Author: fastblitz24



