बांदा: पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने दो सगे भाइयों से 35 लाख रुपये की ठगी कर ली। बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने दो शातिर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पैलानी गांव निवासी दिलीप द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि जौनपुर के नहोरा स्थित केरांव गांव के कोमल कुमार तिवारी ने उन्हें और उनके छोटे भाई को पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा दिया था। कोमल ने अपने साथियों प्रवीण रंजन और राजवेंद्र प्रसाद तिवारी से भी मुलाकात कराई। इन तीनों ने मिलकर दोनों भाइयों से 35 लाख रुपये नकद, ब्लैंक चेक और जरूरी दस्तावेज ले लिए।
पूरा पढ़िए 👇


जब पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया और दोनों भाइयों का चयन नहीं हुआ, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ितों ने अपने पैसे और दस्तावेज वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया। आरोप है कि ठगों ने ब्लैंक चेक का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल जौनपुर निवासी इन शातिरों की तलाश कर रही है।
Author: fastblitz24



