जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कालीचाबाद स्थित अरुणोदय सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर में रविवार को एक युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने आए मरीज की हालत अचानक बिगड़ गई और उसे वाराणसी रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान गौराबादशाहपुर के कबीरुद्दीनपुर निवासी सनोज सोनकर के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन से पहले उन्हें एक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उनके भाई सुरेश सोनकर ने बताया, “हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया। डॉक्टरों ने आनन-फानन में उन्हें वाराणसी के एपेक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।”
पूरा पढ़िए 👇


मृतक के भांजे अजय सोनकर ने भी इन आरोपों को दोहराते हुए कहा कि सुबह से अस्पताल में होने के बावजूद उन्हें मरीज से मिलने नहीं दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल, मृतक के परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।
Author: fastblitz24



