लखनऊ : उत्तर प्रदेश के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी है। उत्तर-मध्य रेलवे की पूर्व मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. के. सुधा राव ने अपने बेटे, पत्रकार के. विश्वदेव राव के साथ मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने दिवंगत पति द्वारा लिखित कुछ पुस्तकें भेंट कीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ. विक्रम राव के अतुलनीय योगदान की सराहना की और डॉ. सुधा राव व उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।इस भेंट के दौरान, डॉ. सुधा राव ने मुख्यमंत्री से लखनऊ में एक औपचारिक समारोह में इन पुस्तकों का विमोचन करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उनके इस आग्रह को सहर्ष स्वीकार कर लिया है, जिससे अब जल्द ही इन पुस्तकों का विमोचन होने की उम्मीद है।
Author: fastblitz24



