जौनपुर– जनपद की सरायख्वाजा पुलिस ने जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग के एक मामले में फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया है, जिनमें जानलेवा हमला और रंगदारी के लिए फायरिंग शामिल है।

घटना का विवरण


यह मामला 17 अगस्त 2025 का है, जब रौनक सिंह नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया था। इस संबंध में थाना सरायख्वाजा में सम्बन्ध धाराओं मे दर्ज किया गया था, जिसमें राजगौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला और अन्य आठ लोगों को नामजद किया गया था।
पूरा पढ़िए 👇
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस मामले में वांछित आरोपी देवानन्द गौतम मखमेलपुर नहर के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में एक टीम ने घेराबंदी कर देवानन्द को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की पूछताछ में देवानन्द गौतम ने कई अहम जानकारियाँ दीं। उसने बताया कि वह राज गौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला और ओंकार सिंह के कहने पर रौनक सिंह को जान से मारने की नीयत से गया था। घटना के दिन, राज गौरव और ओंकार ने रौनक पर गोली चलाई थी, लेकिन वह बच गया। देवानन्द ने यह भी खुलासा किया कि इस वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार फिलहाल राज गौरव और ओंकार के पास हैं।
पूछताछ के दौरान, देवानन्द ने 30 जून 2025 को हुई एक और घटना का भी जिक्र किया। उसने बताया कि श्याम होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉ. संदीप प्रजापति के आवास पर रंगदारी के लिए फायरिंग की गई थी। इस घटना में भी वे लोग शामिल थे और उन्होंने डॉ. को डराने के लिए एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ा था। देवानन्द के अनुसार, इस फायरिंग में इस्तेमाल किया गया असलहा सौरभ उर्फ गोली के पास है।
देवानन्द ने यह भी स्वीकार किया कि वे सभी मिलकर योजना बनाते थे और इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है, जिसमें मारपीट और जानलेवा हमले के कई मामले दर्ज हैं।
Author: fastblitz24



