जौनपुर: शाहगंज कस्बे के बड़ा गाँव में हर साल की तरह इस बार भी ऐतिहासिक जुलूस-ए-अमारी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक सराहनीय पहल करते हुए एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में स्थानीय लोगों, विभिन्न अंजुमनों और श्रद्धालुओं को मुफ्त चिकित्सा परामर्श और दवाएं दी गईं।

मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, जो कि विगत कई वर्षों से जाति और धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर मरीजों, विद्यार्थियों और जरूरतमंदों की मदद करता रहा है, ने एक बार फिर अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचय दिया। इस शिविर में न केवल चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गईं, बल्कि यह भी दिखाया गया कि समाज में आपसी भाईचारा और सेवा की भावना आज भी जीवित है।
पूरा पढ़िए 👇


इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कई अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें शामिल थे:
* डॉ. फै़ज़उल्ला (एमबीबीएस, लखनऊ)
* डॉ. सुनील कुमार (आर्थो)
* डॉ. विवेक कुमार (फैमिली क्लिनिक)
* डॉ. मो. तैयब (दंत एवं मुख सौन्दर्य विशेषज्ञ)
* डॉ. मक़सूद अहमद (गरीब कल्याण हॉस्पिटल एवं आई हॉस्पिटल)
* डॉ. मोफीद अहमद (फिजियोथेरेपी)
* डॉ. नंद लाल प्रजापति (फिजियोथेरेपी)
इसके अलावा, आशीर्वाद हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी शिविर में सहयोग किया।इस सफल आयोजन में ट्रस्ट के संस्थापक और अध्यक्ष हुसैन हैदर, उपाध्यक्ष शबीह हैदर, मोहम्मद सिबलू, राहुल राज, गुलाम अब्बास, मोहम्मद हसीब, निजाम अहमद और मौलाना मोहम्मद हसन सहित कई अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि शिविर में आने वाले हर व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

Author: fastblitz24



