जौनपुर। खुटहन पुलिस टीम ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी की तीन बकरियां व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया है। उप निरीक्षक महेन्द्र यादव मय हमराह रात्रि गस्त में मामूर होकर बनुआडीह पर मौजूद थें कि गस्त में लगे उप निरीक्षक रामजनम यादव मय हमराह व कोबरा कर्मचारीगण हेड कॉस्टेबल दिनेश कुमार यादवए व कॉस्टेबल मानिन्द्र यादव भी मौके पर आ गये। पुलिस टीम आपस में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओ के बारे में बातचीत कर ही रही थी कि मुखवीर ने आकर पुलिस टीम को सूचना दिया कि तीन शातिर किस्म के चोर बकरी व मोटरसाइकिल के साथ सेवईनाला भटपुरा के पास मौजूद हैं और उन्हें कही बेचने के लिये ले जाने वाले हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्ववास कर हमराही कर्मचारीयों को अवगत कराते हुए मय मुखबिर मय हमराहीयान के बनुआडीह से प्रस्थान कर सेवईनाला भटपुरा के थोड़ा पहले पहुँच कर अपने वाहन को किनारे लगाकर झाड़ियो की आड़ लेकर पैदल आगे बढे कि मुखवीर नें इशारा कर बताया कि साहब वह तीन लोग खडे है। उस दौरान पुलिस टीम उन लोगो के पास पहुँची कि तीनो व्यक्ति पुलिस वालो को देख कर भागने का प्रयास करने लगें। चोरों को भागता देखकर पुलिस नें उन्हें घेर कर पकड़ लिया।

पुलिस ने पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम राशिद उर्फ पुट्टू पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम शेख अशरफपुर थाना खुटहन बताया व दूसरे नें अपना नाम साहिल कुरैशी पुत्र लल्लन उर्फ सोहराब निवासी ग्राम शेखपुर अशरफपुर थाना खुटहन बताया तथा तीसरे ने अपना नाम रेहान उर्फ मोटू पुत्र अरमान निवासी ग्राम पोटरिया थाना सरायख्वाजा काशी राम कालोनी थाना शाहगंज बताया। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग रात में घूमफिर कर चोरी करते है। बकरियो के बारे में पुछा गया तो बताया कि हम लोग बीते कुछ दिन पूर्व रात्रि में लवायन गांव से करकट के नीचे सफेद रंग की बकरी व सफेद रंग का बकरा बंधे थे जिनको हम तीनो लोगों ने चुरा कर इसी मोटरसाकिल से भागे थें। पुलिस जानकारी के अनुसार लाल रंग वाला बकरा जलालपुर अम्बेडकर नगर के पास से रोड़ के किनारे चर रहा था जिसे चोर अपनी मोटरसाइकिल से लेकर भाग गये थें और इनको बेचने के लिये ले जाने वाले थें। चोरों ने बहरीपुर गांव में भठ्ठे के पास एक घर के अन्दर घुस करके चोरी किया था जिसमें बाइस सौ रुपये नगद मिले थे तथा एक मोबाइल, एक अंगुठी चुराया था जिसे उन चोरों ने एक राहगीर को पन्द्रह हजार रुपये में बेच दिया और आपस में उन पैसों को बराबर में बांट लिया। फिल्हाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।


Author: fastblitz24



