नेपाल में हिंसा के बीच अब अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी चल रही है। पीएम पद को लेकर कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के बाद कुलमन घीसिंग का नाम नेपाल के प्रधानमंत्री पद के लिए सामने आया है। युवाओं के समर्थन के बाद कुलमान घिसिंग का अंतरिम पीएम बनना तकरीबन तय माना जा रहा है। इस रेस में सुशीला से उनसे पिछड़ गई हैं। युवाओं ने कुलमन का नाम अंतरिम सरकार के पीएम के तौर पर पेश किया है। भारत से पढ़ाई करने वाले कुलमन नेपाल की अंतरिम सरकार के मुखिया हो सकते हैं।

प्रदर्शनकारी युवाओं ने गुरुवार को नेपाल विद्युत प्राधिकरण एनईए के पूर्व हेड कुलमन घीसिंग का नाम देश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए बढ़ाया है। सुशीला कार्की के अंतरिम नेता पद की दौड़ में सबसे आगे रहने के एक दिन बाद ये बदलाव हुआ है। जेन जेड नेपाल के नाम से जारी बयान में कहा गया है कि कुछ कारणों से कार्की के नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है।


Author: fastblitz24



