Fastblitz 24

अमेरीका में भारतीय मैनेजर की बेरहमी से हत्या, सिर काट कर फुटबॉल की तरह उंझाला

 

अमेरिका. टेक्सास राज्य स्थित डलास शहर में एक भारतीय मोटल मैनेजर की बेरहमी से हत्या के बाद उसके सिर को हत्यारे ने फुटबॉल की तरह उंझालना शुरू कर दिया। बता दें कि 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया का मोटेल में मामूली विवाद के बाद बेरहमी से सिर धड़ से अलग करके उसे मार दिया गया। यह खौफनाक वाकया उनकी पत्नी और 18 साल के बेटे के सामने ही अंजाम दिया गया।

डलास पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद जानकारी देते हुए बताया कि 37 वर्षीय कोबोस.मार्टिनेज ने नागमल्लैया के ऊपर बार.बार चाकू से हमला किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैए जिसमें इसकी भयावहता सामने आई है। पीड़ित और हमलावर दोनों डाउनटाउन के पूर्व में सैमुएल बुलेवार्ड पर स्थित डाउनटाउन सुइट्स मोटेल में काम करते थे। इस खौफनाक हत्या के बाद से भारत समेत कई देशों के लोगों का दिल दहला दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love