Fastblitz 24

स्कूल से घर जा रहे शिक्षक को बदमाशों ने पीटा

 

जौनपुर। थाना बरसठी क्षेत्र के अर्सी नदी पुल के पास गुरूवार के देर शाम स्कूल से अपने घर की ओर जा रहे शिक्षक पर बदमाशों ने पहले लूट के इरादे से हमला कर दिया और जब वह बदमाश लूट में असफल हो गए तो शिक्षक को पीट दिया। मालूम हो कि मछलीशहर क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी लाल चंद पाल बरसठी के घनापुर गांव में स्थ्ति पूर्व माध्यमिक विधालय में सहायक अध्यापक हैं जो रोज की भाति स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपनी बाइक से वापस घर जा रहें थें कि अर्सी नदी पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और छीनैती का प्रयास करने लगें। जब बदमाश लूट में सफल नहीं हो सके तो उन्होंने शिक्षक को पीट दिया जिससे उनके हाथ की एक उंगली टूंट गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने घायल शिक्षक जनपद प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love